AIASL Air India Recruitment 2022 एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी : AI Airport Services Limited द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट ईस्टर्न रीजन के लिए 604 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है एवं लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट नॉर्थ रीजन के लिए 54 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। यह भर्ती कुल 658 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में कोलकाता एयरपोर्ट के पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 अप्रैल तथा लखनऊ एयरपोर्ट के पदों के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदन से पूर्व अधिकारीक विज्ञापन जरूर चेक करें।
AIASL Air India Vacancy Details 2022
Kolkata Airport Vacancy :-
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
- Terminal Manager – 1
- Dy. Terminal Manager-PAX – 1
- Duty Manager-Terminal – 6
- Jr. Executive-Technical – 5
- Ramp Service Agent – 12
- Utility Agent cum Ramp Driver – 96
- Customer Agent – 206
- Handyman/ Handywomen – 277
Lucknow Airport Vacancy :-
- Customer Agent – 13
- Ramp Service Agent/ Utility Agent cum Ramp Driver – 15
- Handyman – 25
- Junior Executive Technical – 1
AIASL Air India Recruitment 2022 Application Fee
- एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ₹500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकता है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर किसी भी परिस्थिति में रिफंड नहीं किया जाएगा।
- भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
- Demand Draft in favour of “AI AIRPORT SERVICES LIMITED.”, payable at Mumbai.
AIASL Air India Recruitment 2022 Age Limit
भर्ती में विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा निम्न प्रकार है –
- Terminal Manager, Dy. Terminal Manager-PAX, Duty Manager-Terminal – 55 years
- Jr. Executive-Technical, Ramp Service Agent, Utility Agent cum Ramp Driver, Customer Agent, Handyman/ Handywomen – GEN (28 Years) ,OBC (31 Years), SC/ST ( 33 Years)
AIASL Air India Recruitment 2022 Educational Qualification
एयरपोर्ट भर्ती में विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निम्न प्रकार है –
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
- Terminal Manager : Graduate
- Dy. Terminal Manager-PAX : Graduate
- Duty Manager Terminal : Graduate
- Jr.Executive Technical : Bachelor of Engineering
- Ramp Service Agent : 3-years Diploma in Mechanical / Electrical / Production / Electronics / Automobile Engineering or ITI
- Utility Agent cum Ramp Driver : SSC /10th Standard Pass.
- Customer Agent : Graduate
- Handyman/ Handywomen : SSC /10th Standard Pass.
How To Apply For AIASL Air India Recruitment 2022
- एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड वैकेंसी 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी सबसे पहले अधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें एवं अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।
- इसके पश्चात अधिकारिक विज्ञापन में संलग्न आवेदन पत्र को सही प्रकार के साथ पेपर पर प्रिंट करें।
- अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें एवं जरूरी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
- तत्पश्चात आवेदन पत्र को सही प्रकार के लिफाफे में डाल कर नीचे दिए गए पते पर अंतिम तिथि से पहले पहुंचाना सुनिश्चित करें।
- Write on the envelope containing the application form “POST APPLIED FOR _________________, AIASL”.
- Send the application form to the addressKolkata International Airport for Eastern Region (Last Date 22 April 2002)-Address for Speed Post/Drop-Box:- To,HRD Department, Air India Premises,AI Airport Services Limited ,New Technical Area, GS Building,Ground Floor, Kolkata: 700 052(Landmark: NSCBI Airport / Opposite Airport Post Office)PH: (033) 2569-5096.
Lucknow International Airport for North Region (Last Date 27 April 2002)-
Address for Speed Post/Drop-Box:– To,
HRD Department, Air India Premises,AI Airport Services Limited New Technical Area, GS Building,Ground Floor, Kolkata: 700 052(Landmark: NSCBI Airport / Opposite Airport Post Office)PH: (033) 2569-5096.
Important Details
Kolkata Airport Last Date | 22 April 2022 |
Lucknow Airport Last Date | 27 April 2022 |
Download Application Form | Kolkata / Lucknow |
Official Notification | Kolkata / Lucknow |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp / Telegram Group | Click Here |
AIASL Air India Recruitment 2022 के लिए कोलकाता और लखनऊ एयरपोर्ट सर्विस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या रखी गई है?
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कोलकाता रीजन के लिए 22 अप्रैल और लखनऊ रीजन के लिए 27 अप्रैल 2022 रखी गई है।
AIASL Air India Recruitment 2022के लिए आवेदन कैसे करें?
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया एवं आवेदन फॉर्म का लिंक ऊपर दिया गया है।
Leave a Comment