BPSC DPRO Recruitment 2021 Download Admit Card बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा फरवरी 2021 में सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के रिक्त 31 पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित आदेश के अनुसार उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा की गणना की तिथि 1 अगस्त 2020 एवं अधिकतम उम्र सीमा की गणना की तिथि 1 अगस्त 2017 निर्धारित की गई है। सहायक निदेशक-सह-जिला जन-संपर्क पदाधिकारी लिखित विषयनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर से 28 नवंबर 2022 तक किया जा रहा है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 1 सप्ताह पूर्व अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे उपलब्ध कराया है।
इसके लिए सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जा रही है। योग्य अभ्यार्थी 11 जून 2021 से 5 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसी विद्यार्थी जो पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
BPSC DPRO Recruitment 2021 Vacancy Details
Category | Vacancy | Vacancy Reserved for Women |
UR | 10 | 04 |
EWS | 3 | 01 |
SC | 6 | 02 |
ST | 1 | 00 |
EBC | 7 | 01 |
BC | 3 | 01 |
BC Females | 1 | 00 |
Total | 31 | 09 |
BPSC DPRO Recruitment 2021 Educational Qualification
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उससे संबंध संस्था से स्नातक अथवा इसके समकक्ष डिग्री धारी तथा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उससे संबंधित संस्था से पत्रकारिता/मास कम्युनिकेशन में डिग्रीधारी होना चाहिए।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
BPSC DPRO Recruitment 2021 Application Fee
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹750 आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराना होगा।
बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति, विकलांग एवं महिला अभ्यर्थियों को ₹200 आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराना होगा।
BPSC DPRO Recruitment 2021 Selection Procedure
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एवं मौखिक/साक्षात्कार परीक्षा के द्वारा किया जाएगा। लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची बनाई जाएगी। लिखित परीक्षा 800 अंकों के लिए एवं मौखिक परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। लिखित एवं मौखिक परीक्षा की तिथि के लिए अभी कोई भी तिथि जारी नहीं की गई है। परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम जानने के लिए अभ्यार्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
How to Apply For BPSC DPRO Recruitment 2021
- Candidates need to proceed to the BPSC Online Application Portal.
- Candidates need to proceed by clicking on the “Apply Online” button beside the desired post i.e. DPRO.
- Fill in all the details like name, Aadhar no, address, contact no, etc. and complete your registration on the website.
- Use your newly generated login credentials to login and complete your application process.
- Complete your application process by paying the application fee and filling in the required details.
- Save and print the application form for future reference.
Important Details
Download Admit Card | Click Here |
End Date To Apply Online | 05 July 2021 |
Apply Online | Click Here |
Instructions To Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Leave a Comment