BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Exam Notification 2021 बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आयोग द्वारा द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए जून अंत तक विज्ञापन जारी किया जा सकता है। यह विज्ञापन 2649 पदों पर नियुक्ति के लिए जारी किया जाएगा। विज्ञापन जारी होने पर यहां आपको अपडेट उपलब्ध करा दिया जाएगा।
आयोग के पास अब तक 1 दर्जन से अधिक विभागों से रिक्तियां आ गई है, जबकि कई विभागों ने जल्द ही रिक्तियां भेजने की सूचना दी है। सबसे अधिक नगर विकास सह आवास विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक के लिए 2188 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजने की स्वीकृति दी गई है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ओमप्रकाश पाल ने कहा कि अब तक विभिन्न विभागों से 2649 पदों की अधियाचना की स्वीकृति आयोग को प्राप्त हुई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Exam Notification 2021
आयोग द्वारा इस महीने के अंत तक विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इसमें 40,000 से कम आवेदन आने पर प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर टंकण, आशु लेखन या फिजिकल जांच परीक्षा आयोजित होगी। यदि 40 हजार से अधिक आवेदन आते हैं तो प्रारंभिक परीक्षा के साथ मुख्य परीक्षा भी आयोजित कराई जाएगी।
किन किन विभागों में है कितनी रिक्तियां :
श्रम संसाधन विभाग – आशुलिपिक – 16 पद
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – आशुलिपिक – 12 पद
मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – सहायक राजभाषा अनुदेशक – 1 पद
स्वास्थ्य विभाग – फाइलेरिया निरीक्षक – 69 पद
मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – सहायक अनुदेशक – 7 पद
मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – अनुदेशक – 7 पद
श्रम संसाधन विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक – 54 पद
मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग – टंकक सह लिपिक – 4 पद
अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक – 69 पद
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक – 75 पद
परिवहन विभाग निम्न – वर्गीय लिपिक – 89 पद
खान एवं भूतत्व विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक – 58 पद
नगर विकास सह आवास विभाग – निम्न वर्गीय लिपिक – 2188 पद
BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Exam 2021 Age Limit
BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Exam 2021 के आवेदन के लिए अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष, OBC & MOBC वर्गों के अभ्यार्थियों के लिए 25 वर्ष एवं SC/ST के लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। यह एक अनुमानित आयु सीमा बताई गई है। इसकी स्पष्टता Official Notification जारी होने के बाद ही की जा सकती है।
BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Exam 2021 Application Fee
- Gen/BC/EBC Candidates of Bihar (Male)- Rs. 300/-
- SC/ST Candidates of Bihar (Male & Female) & PwD Candidates of All Category – Rs. 75/-
- All Category Candidates Belong to outside of Bihar – Rs. 300/-
- Female Candidates of Bihar State – Rs. 75/-
BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Exam 2021 Educational Qualification
भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 11वीं पास यानी इंटरमीडिएट रखी गई है. Candidates should have passed 11 from any recognized Board in India.
How To Apply for BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Exam 2021
- अभ्यार्थियों को सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर www.bssc.bih.nic.in. जाना होगा.
- इसके बाद 2nd Inter Level Combined Competitive (Pre) Exam 2022 के लिए आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
- तत्पश्चात अभ्यार्थियों को रोल नंबर या पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि को भरना होगा।
- आवेदन Submit करने से पहले अभ्यार्थी द्वारा भरी गई पूरी जानकारी को एक बार चेक अवश्य कर लें।
- फिर पेमेंट कर Submit बटन दबाते ही आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक Fill Up हो जाएगा।
- अंत में अपने आवेदन फॉर्म का Receipt अवश्य निकाल लें।
Start Date To Apply Online | Soon |
Last Date To Apply Online | Soon |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |