HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 सेना के मद्रास इंजीनियर्स ग्रुप में LDC MTS सहित कई पदों पर 10वीं पास के लिए निकली भर्तियां : भारतीय सेना के मद्रास इंजीनियर ग्रुप में LDC, MTS सहित कई अन्य पदों पर दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए भर्ती निकली है। भारतीय सेना के सेंटर मुख्यालय बेंगलुरु एवं मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके तहत एलडीसी, कुक, स्टोर कीपर, वॉशर मैन, एमटीएस, लश्कर सहित अन्य कई पदों पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। यह भर्ती कुल 72 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। शिक्षक एवं योग्य अभ्यर्थी इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती के लिए 29 जनवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन जरूर चेक करें।
HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 Vacancy Details
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
- Lower Division Clerk (LDC) : 6 (Gen-4, OBC-2)
- Storekeeper Gd-III : 10 (UR-4, SC-1, ST-1, OBC-4)
- Civilian Trade Instructor (CTI) : 7 (UR-5, SC-2)
- Cook : 4 (SC-1, OBC-3)
- Lascar : 10 (ST-2, OBC-8)
- MTS (Civ Messenger) : 11 (UR-2, SC-2, ST-2, OBC-5)
- MTS (Gardener) : 6 (SC-1, OBC-5)
- MTS (Watchman) : 9 (UR-1, SC-2, ST-1, OBC-5)
- MTS (Safaiwala) : 2 (ST-1, OBC-1)
- Washerman : 5 (UR-1, OBC-4)
- Barber : 2 (SC-1, ST-1).
HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 Application Fees
HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 Age Limit
HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 Educational Qualification
- Lower Divisional Clerk (LDC) : अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 35 वर्ड प्रति मिनट और हिंदी में 30 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए.
- Store keeper : अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अतिरिक्त संबंधित क्षेत्र सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
- Civilian Trade Instructor : अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उद्यान और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई होना चाहिए.
- Cook : अभी तक मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण और कुकिंग का नॉलेज होना चाहिए.
- Lascar : अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा तीन और संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- Multi Tasking Staff : अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- Barber : अमेठी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित क्षेत्र में 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए
How To Apply For HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022
Important Details
Start Date To Apply Online | 29 January 2022 |
Last Date To Apply Online | 18 February 2022 |
Download Application Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp / Telegram Group | Click Here |
HQ Madras Engineer Group Vacancy 2022 के आवेदन कब तक भरे जाएंगे?
हेड क्वार्टर मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 18 फरवरी 2022 तक के जा सकते हैं।