Indian Navy Apprentice Vacancy 2022 Notification Released for ITI Pass Candidates; Download Offline Application Form : भारतीय नौसेना द्वारा आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण युवक युवतियों से प्रशिक्षु पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती ITI के विभिन्न ट्रेड में Naval Ship Repair Yard (KOC) & Navel Aircraft Yard (KOC) के लिए आयोजित की जा रही है। भर्ती के माध्यम से Naval Ship Repair Yard (KOC) & Navel Aircraft Yard (KOC) में कुल 230 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति दी जाएगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भेजकर प्रशिक्षु पद पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक स्वीकार किए जा रहे हैं। प्रशिक्षु भर्ती के लिए आवेदन हेतु जरूरी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन की प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी नीचे दी गई है। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक आवेदन करने से पूर्व अधिकारीक विज्ञापन डाउनलोड कर चेक करें। आवेदन करने की प्रक्रिया एवं ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे उपलब्ध कराया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
इंडियन नेवी अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है, अर्थात सभी वर्गों के अभ्यर्थी भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
- प्रशिक्षु पद पर आवेदन के लिए अभ्यार्थी की आयु न्यूनतम 14 वर्ष से अधिकतम 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आयु की गणना 30 January 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
- अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारीक विज्ञापन चेक करें।
- भारतीय नौसेना प्रशिक्षु भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी जी की मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं औसत 65% अंकों के साथ ITI उत्तीर्ण होना चाहिए।
- ऐसे अभ्यार्थी जो पूर्व में या वर्तमान में किसी सरकारी या प्राइवेट औद्योगिक संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे हैं, वह आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
Post Name | Vacancy | Qualification |
---|---|---|
ITI Apprentice | 230 | 10th with 50% Marks + ITI with 65% Marks |
The Selection Process of Navy Apprentice Recruitment 2022 includes the following Stages:
- Written Exam
- Physical Measurement Test (PMT)
- Trade Test
- Interview
- Document Verification
- Medical Examination
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Eligible candidates for Navy ITI Apprentice Recruitment 2022 would be called for the written examination. The written examination of 2 hrs duration would comprise 100 Multiple Choice Questions on General Science, General Knowledge, and Mathematics.
Subject | Questions | Marks |
---|---|---|
General Science, GK, Maths | 100 | 100 |
The Physical Measurement Test (PMT) would be conducted for the eligible candidates who qualify in the written exam. The Physical Standards required to apply for the Navy ITI Apprentice Recruitment 2022 are given as follows:
Item | Physical Standard |
---|---|
Height | 150 cm |
Weight | 45 Kg |
Chest | 5cm Expansion (Only for Male) |
Eye Sight | 6/6 to 6/9 (6/9 corrected with Glasses) |
- Indian Navy Apprentice Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी सबसे पहले अधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें एवं अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।
- इसके पश्चात अधिकारिक विज्ञापन में संलग्न आवेदन पत्र को सही प्रकार के साथ पेपर पर प्रिंट करें।
- अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें एवं जरूरी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
- तत्पश्चात आवेदन पत्र को सही प्रकार के लिफाफे में डाल कर नीचे दिए गए पते पर अंतिम तिथि से पहले पहुंचाना सुनिश्चित करें।
- Write on the envelope containing the application form “Application for the Post of …….…“
- Send the application form to the address ““The Admiral Superintendent (for Officer-in-Charge), Apprentices Training School, Naval Ship Repair Yard, Naval Base, Kochi- 682004““
Important Details
Start Date To Apply Online | 10 September 2022 |
Last Date To Apply Online | 23 September 2022 |
Apply Link | Click Here |
Exam Date | Available Soon |
Admit Card | Available Soon |
Official Notification | Assistant / AM |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp / Telegram Group | Click Here |
भारतीय नौसेना प्रशिक्षु भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भेजकर प्रशिक्षु पद पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऊपर पोस्ट में उपलब्ध कराई गई है।
Leave a Comment