Indian Navy Driver Recruitment 2022 भारतीय नौसेना में सिविलियन मोटर ड्राइवर तथा अन्य पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी : भारतीय नौसेना में सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। भर्ती के तहत स्टाफ नर्स, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट एवं सिविलियन मोटर ड्राइवर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती का आयोजन कुल 49 पदों के लिए किया जा रहा है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन नेवी भर्ती के लिए आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से 21 दिनों के अंदर किए जा सकते हैं। इंडियन नेवी ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन आवेदन 09 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं। भर्ती के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अधिकारीक विज्ञापन डाउनलोड कर चेक करें। आवेदन करने की प्रक्रिया एवं ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक हमने नीचे उपलब्ध कराया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Post Name |
No. Of Posts |
Staff Nurse (Erstwhile Nurse / Civilian Sister) Group ‘B’ |
03 Posts |
Library & Information Assistant Group ‘B’ |
06 Posts |
Civilian Motor Driver (Ordinary Grade) Group ‘C’ |
40 Posts |
Indian Navy Group C Vacancy 2022 के लिए आवेदन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है, अर्थात सभी वर्गों के अभ्यार्थी भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
- Staff Nurse के पद पर आवेदन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
- Library & Information Assistant के पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
- Civilian Motor Driver के पद पर आवेदन के लिए अभ्यार्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आयु की गणना आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी।
- अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- सामान्य श्रेणी के विकलांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 10 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के विकलांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 13 वर्ष, अनुसूचित जाति तथा जनजाति के विकलांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 15 वर्ष की छूट दी जाएगी।
भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती 2022 के लिए विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निम्न प्रकार है-
Post Name | No. Of Posts |
Staff Nurse (Erstwhile Nurse / Civilian Sister) Group ‘B’ | (a) Matriculation or equivalent. (b) Certificate of training in an approved Hospital as a Nurse (c) Registered as a fully trained nurse in the Medical and Surgical Nursing and Midwifery Desirable-Knowledge of Hindi or local language |
Library & Information Assistant Group ‘B’ | (i) Bachelor’s Degree in Library Science or Library and Information Science from a recognised University or Institute; (ii) Two years’ professional experience in a Library under the Central or State Government or Autonomous or Statutory organization or Public Sector Undertaking or University or Recognised Research or Educational Institution. Desirable-Diploma in Computer Application from recognized University or Institute. |
Civilian Motor Driver (Ordinary Grade) Group ‘C’ | (i) Matriculation from recognized Board/Institution and knowledge of first line maintenance. (ii) Must possess a driving license for Heavy Motor Vehicles (HMVs) & Motor Cycles. (iii) One year practical experience in Heavy Motor Vehicles (HMVs) driving. |
इंडियन नेवी ड्राइवर भर्ती 2022 के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित किया गया है। सैलरी की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यार्थी अधिकारिक विज्ञापन चेक कर सकते हैं। पदों के अनुसार वेतन की जानकारी निम्न प्रकार है –
Post Name |
Salary |
Staff Nurse | INR 44,900 – 1,42,400/- |
Library & Assistant Information | INR 35,400 – 1,12,400/- |
Civilian Motor Driver | INR 19,900 – 63,200/- |
Indicative Syllabus for Examination
- General Intelligence/ Awareness and Reasoning : It would include questions of both verbal and non- verbal type. The test will include questions on analogies, similarities and differences, space visualization, problem solving, analysis, judgment, decision making, visual memory, discriminating observation relation concepts, verbal and figure classification, arithmetical number series, non-verbal series etc. The test will also include question design to test the candidate abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationship, arithmetical computation and other analytical functions. The test will also include questions relating to India and its neighboring countries especially pertaining to Sports, history, culture, geography, economics, general policy including Indian constitution and scientific research etc. These questions will be such that they do not require special study of any discipline.
- English Language : In addition to the testing of candidates understanding of English language, its vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms and its correct usage etc. His/her writing ability would also be tested.
- Numerical Aptitude : This paper will include question on problems relating to number systems, computations of whole number, decimal and fractions and relationship between numbers, fundamental arithmetical operations, percentages, ratio and proportion, average, interest, profit and loss, discount, time and distance, ratio and time, time and work etc.
- Knowledge of the Trade : The test will include questions relating to trade/posts as per the essential/desirable qualification required and job description specified at para 4 & 5 above.
सिविलियन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सर्वप्रथम प्राप्त सभी आवेदनों की योग्यता के अनुसार छंटनी की जाएगी। इसके पश्चात योग्य अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के लिए स्किल टेस्ट/ ड्राइविंग पर आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा का आयोजन कुल 100 अंकों के लिए किया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, संबंधित ट्रेड का ज्ञान एवं न्यूमेरिकल एवं लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न होंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Part | Subject | Maximum Marks |
(i) | General English | 15 |
(ii) | Numerical Ability/ Logical Reasoning | 15 |
(iii) | General Awareness | 20 |
(iv) | Awareness in relevant Trade/Field | 50 |
- ड्राइवर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभ्यार्थी सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अधिकारीक विज्ञापन डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें तथा अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।
- इसके पश्चात ऑफिशियल नोटिफिकेशन में संलग्न आवेदन पत्र को सही प्रकार के साथ पेपर पर प्रिंट करें।
- अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
- शैक्षणिक दस्तावेजों सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
- अब आवेदन पत्र को सही प्रकार के लिफाफे में डाल कर आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि से पहले नियत पते पर पहुंचाना सुनिश्चित करें।
- The envelope must clearly super- scribed on the top as APPLICATION FOR THE POST OF STAFF NURSE/LIBRARY & INFORMATION ASSISTANT/CIVILIAN MOTOR DRIVER (ORDINARY GRADE) and CATEGORY (i.e. UR/SC/ST/OBC/EWS/ESM) whichever is applicable and sent by (Registered/Speed post only) to The Flag Officer Commanding-in-Chief (for CCPO), Headquarters, Western Naval Command, Ballard Estate, Near Tiger Gate, Mumbai-400 001
Important Details
Start Date To Apply Online | 09 September 2022 |
Last Date To Apply Online | 30 September 2022 |
Application Form | Click Here |
Exam Date | Available Soon |
Admit Card | Available Soon |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp / Telegram Group | Click Here |
Eligible candidates can apply from 09 September to 30 September 2022
Leave a Comment