Bihar Panchayat Path Coolie Vacancy 2021 Bihar Panchayat Mate Bharti Rural Works Department Vacancy रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर अब बिहार में सड़कों पर भी कुली होंगे। लेकिन यह कुली लोगों का सामान उठाने की वजह ग्रामीण सड़कों की देखरेख का भार उठाएंगे। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कुलियों की भर्ती की जाएगी। भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पथ कुली के नाम से बुलाया जाएगा। ग्रामीण सड़कों की देखभाल का जिम्मा इन कुलियों के कंधों पर होगा। जल्द ही पथ कुलियों की बहाली के लिए अधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा। Bihar Panchayat Path Coolie Vacancy 2021 अधिकारीक विज्ञापन जारी होने पर आपको इस पेज पर अपडेट कर दिया जाएगा, तथा आवेदन की प्रक्रिया भी बता दी जाएगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Bihar Panchayat Path Coolie Vacancy 2021
ग्रामीण कार्य विभाग ने 100000 किलोमीटर से अधिक सड़कों की मरम्मत विभागीय स्तर पर कराने का निर्णय लिया है। इस निर्णय को कार्यान्वित करने के लिए छोटे बड़े पदों पर कर्मी बहाल करने की योजना है। इसी क्रम में पथ कुली रखने का निर्णय हुआ है। औसतन हर 2 पंचायतों में एक पथ कुली की बहाली होगी। बड़ी पंचायत या दुर्गम इलाकों में प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक पथ कुली की नियुक्ति की जाएगी। विभाग के अधीन 1070 वर्क्स सेक्शन हैं तथा प्रत्येक सेक्शन में 5-5 पथ कुली रखने की योजना है। इस प्रकार राज्य में कुल 5350 पथ कुली रखने की योजना है। जल्द ही 5000 से अधिक पदों पर पथ कुलियों की बहाली के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
Bihar Panchayat Mate Bharti
गोलियों को आउटसोर्सिंग से रखने की योजना है। पथ कुलियों के साथ ही सड़क निर्माण व मरम्मत में लगे मजदूरों पर नजर रखने के लिए हर सेक्शन में 2 मेट भी बहाल होंगे। 1070 सेक्शन के हिसाब से 2140 मेट रखे जाएंगे।
Bihar Panchayat Path Coolie Bharti 2021
ग्रामीण सड़कों की देखभाल के लिए पथ कुलियों की बहाली की जाएगी। पथ कुली ग्रामीण सड़कों की देखभाल करेंगे। अगर सड़कों को किसी भी कारण से नुकसान पहुंचता है तो वह उसकी रिपोर्ट कनीय अभियंता को देंगे। बरसात के समय अगर सड़क पर किसी रुकावट से पानी जमा होगा तो वे उसे भी दूर करेंगे। ग्रामीण सड़कों को यदि असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया जाएगा तो पथ कुली उसकी जानकारी विभाग को देंगे, तत्पश्चात विभाग द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।