Bihar WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Bihar Govt. Jobs Latest News

SSC CHSL Recruitment 2022 संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा का विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू

SSC CHSL Recruitment 2022 Apply Online For LDC, Junior Assistant And DEO Posts संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा का विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 12वीं पास युवा अभ्यार्थी SSC CHSL Recruitment 2022 भर्ती के लिए 6 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के माध्यम से लगभग 4500 रिक्तियों को भरा जाएगा। विभिन्न पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या जल्द ही जारी की जाएगी। SSC CHSL Recruitment 2022 भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध कराया गया है।

SSC CHSL Recruitment 2022

SSC CHSL Recruitment 2022 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक स्वीकार किए जा रहे हैं। भर्ती के लिए आवेदन हेतु जरूरी योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा एवं अन्य जानकारी हमने नीचे उपलब्ध कराई है। भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी या मार्च 2023 में प्रस्तावित है। भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड कर चेक करें।

SSC CHSL Recruitment 2022 Application Fee

SSC CHSL Recruitment 2022 भर्ती के लिए आवेदन हेतु सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति-जनजाति, दिव्यांग एवं सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

Category Application Fee
General/ OBC 100/-
SC/ ST/ PwD/ ESM/ Female 0/-

The application fee should be paid via online BHIM UPI, Net Banking, Visa, Mastercard, Maestro, Rupay Credit or Debit Card or by e-challan at SBI Branches.

SSC CHSL Recruitment 2022 Age Limit

SSC CHSL Recruitment 2022 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी का न्यूनतम 18 से अधिकतम 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट दी गई है।

The age limit as on 01.01.2022

  • Minimum age – 18 Years
  • Maximum age – 27 Years
  • You must check official notification for age relaxation as per category.
  • Candidates born not before 02-01-1995 and not later than 01-01-2004 are eligible to apply.

SSC CHSL Recruitment 2022 Educational Qualification

SSC CHSL Recruitment 2022 भर्ती के लिए आवेदन हेतु अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम 12वीं कक्षा अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा का आयोजन फरवरी या मार्च माह में किया जा सकता है।

The candidates must possess Essential qualification on or before the closing date for receipt of online applications i.e. 04-01-2023.

Post Name Educational Qualification
Lower Division Clerk (LDC) Candidate must have passed 12th or equivalent from recognized board.
Junior Secretariat Assistant (JSA) Candidate must have passed 12th or equivalent from recognized board.
Postal Assistant Candidate must have passed 12th or equivalent from recognized board.
Sorting Assistant Candidate must have passed 12th or equivalent from recognized board.
Data Entry Operator (Except in DEOs in C&AG) Candidate must have passed 12th or equivalent from recognized board.
DEOs in C&AG Candidate must have passed 12th Science stream with Mathematics as a subject or equivalent from recognized board.

SSC CHSL Recruitment 2022 Selection Procedure

SSC CHSL Recruitment 2022 भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, वर्णनात्मक परीक्षा एवं कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  • Tier-1 Written Exam
  • Tier-2 Written Exam
  • Tier-3 Skill Test/ Typing Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

SSC CHSL Recruitment 2022 Exam Pattern & Syllabus

  • Tier-I : Online (CBT) : 60 minutes
  • Tier-II : Offline (Descriptive) : 60 minutes
  • Tier-III : Typing/Skill Test : 15 minutes.

Tier-I (Computer Based Examination) :

Part Subject (Not in sequence) Number of Questions/ Maximum Marks
I English Language 

 

 

(Basic Knowledge)

25/ 50
II General Intelligence 25/ 50
III Quantitative Aptitude

 

(Basic Arithmetic Skill)

25/ 50
IV General Awareness 25/ 50
Time Duration (For all four Parts) : 60 Minutes (80 Minutes for candidates eligible for scribes as per Para 8.1 and 8.2)
  • The Tier-I Examination will consist of Objective Type, Multiple choice questions only. The questions will be set both in English & Hindi for Part-II, III & IV.
  • There will be negative marking of 0.50 marks for each wrong answer.

Tier-II (Descriptive Paper) :

  • Tier-II Paper will be a descriptive Paper of 100 Marks in „Pen and Paper‟ Mode. The duration of the Descriptive Paper will be for one hour (20 minutes compensatory time will also be provided to the candidates eligible for scribes as per Para 8.1 and 8.2 above). The Paper would comprise writing of an Essay of 200-250 words and a Letter/ Application of approximately 150-200 words.
  • The minimum qualifying marks in Tier-II would be 33 per cent.

Tier-III (Skill Test/ Typing Test) :

  • Skill Test/ Typing Test for the qualified candidates will be conducted on computers provided by the Commission or its authorized agency.
  • Skill Test/ Typing Test will be of qualifying nature.
  • Errors in the Skill Test will be calculated up to 2 decimal places.

How To Apply For SSC CHSL Recruitment 2022

SSC CHSL Recruitment 2022 भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – यह जानकारी हमें नीचे उपलब्ध कराई है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। आवेदक नीचे गिर गए चरणों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारीक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके पश्चात संबंधित भर्ती के विज्ञापन को डाउनलोड कर ध्यान से पढ़ें तथा अपनी पात्रता सुनिश्चित करें।
  • इसके बाद आवेदन हेतु संबंधित भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • शैक्षणिक दस्तावेजों सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
  • इसके पश्चात अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद अपना आवेदन को सबमिट करें तथा आवेदन सफल होने पर आवेदन की रसीद को प्रिंट कर प्रमाण के लिए सुरक्षित रखें।

Important Links

Start Date To Apply Online 06 December 2022
Last Date To Apply Online 04 January 2023
Apply Link Click Here
Exam Date Feb/March 2023
Syllabus Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp / Telegram Group Click Here

SSC CHSL Recruitment 2022 भर्ती परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन कब होगा ?

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 परीक्षा का आयोजन फरवरी या मार्च 2023 में प्रस्तावित है।

SSC CHSL Recruitment 2022 हाली के लिए आवेदन की तिथि क्या निर्धारित की गई है ?

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक स्वीकार किए जा रहे हैं।

SSC CHSL Recruitment 2022 के लिए आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित की गई है ?

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन हेतु अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम 12वीं कक्षा अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

SSC CHSL Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ?

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment